कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल
Kanpur 14 Nov 2018. कानपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस की गोली से दो शातिर बदमाश घायल हो गए, जबकि दो अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक अपराधी पर 10 हजार का इनाम था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज थाना क्षेत्र में आधी रात को बाइक से जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रोक तो वो भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो लालइमली चौराहे के पास एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में अपराधी घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. घायल बदमाश की पहचान चमनगंज में रहने वाले अली के रूप में हुई है, जो हिस्ट्रीशीटर और शातिर लुटेरा है। घायल बदमाश को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सचेंडी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड में दस हजार के ईनामी बदमाश विनय कश्यप के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।