Breaking News

जिला सूचना कार्यालय में आयोजित हुयी कौमी एकता विचार गोष्ठी

शाहजहाँपुर 20 नवम्बर 2018 (खुलासा ब्यूरो). वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी की अध्यक्षता में जिला सूचना कार्यालय में कौमी एकता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री मनीषी ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता से राष्ट्र का विकास होता है। समाज में आपसी भाई-चारा और सौहार्दपूर्ण रहने का संदेश जाता है। 


इस अवसर पर डॉ0 आफताब अख्तर, सतीष चन्द्र गुप्ता, अषोक कुमार सिंह एडवोकेट, अवधेष मिश्रा, अमित वाजपेयी,चन्द्र कुमार मिश्र, डॉ0 पुनीत मनीषी, मो0 इरफान सहित अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अपर जिला सूचना अधिकारी आलोक कुमार ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। श्री आलोक ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस देश में राष्ट्रीय एकता की भावना होती है। वह देश तरक्की करता है, चारों ओर खुशहाली का माहौल होता है, तो स्वतः ही देश आगे बढ़ता है। इस अवसर पर सूचना विभाग के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।