Breaking News

आंखों की जांच के लिये लगाया निशुल्क कैंप

कानपुर 27 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). सोमवार को भावपुर भीखर कानपुर देहात में विकास मोर्चा के सहयोग से डा0 जवाहर लाल रोहतगी के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा सोमवार को सैकड़ों आंखों के मरीजों की निशुल्क जांच की गई एवं मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक चिकित्सालय में भर्ती किया गया। उन मरीजों का मंगलवार को निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा।


कैंप आयोजक विकास मोर्चा कानपुर ग्रामीण के जिला महासचिव अनुराग सिंह सेंगर ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार गरीब आंखों के मरीजों के लिए निशुल्क कैंप की व्यवस्था की जाती है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कैंप में उपस्थित होकर कैंप का फायदा उठाते हैं।