Breaking News

कानपुर - पनकी में युवक ने किया अपनी गर्दन काटने का प्रयास

कानपुर 15 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर दुर्गा पार्क के पास एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटने का किया प्रयास। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।


जानकारी के अनुसार मनोज वाल्मीकि पुत्र स्व0 मुरली लाल वाल्मीकि की शादी रूबी वाल्मीकि से हुई थी। लगभग तीन साल पहले दोनों का तलाक हो गया था। बताते हैं कि पत्नी के गम में मनोज शराब पीने लगा था। गुरुवार को ज्यादा शराब पीकर दुर्गा पार्क गया और नशे की हालत में धारदार हथियार से अपनी गर्दन को काटने का प्रयास करने लगा। राहगीरों ने युवक के हाथों को बांधते हुये डायल 100 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायल मनोज को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।