पनकी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फांसी
कानपुर 22 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पड़ाव में अजय बाजपेई के मकान में किराए पर रह रहे चंदौली थाना कोतवाली के धनौर गांव निवासी विनय प्रताप का पुत्र युवराज (22) भौती स्थित पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज से बी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। बृहस्पतिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में युवराज ने पंखे के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।