Breaking News

कानपुर - यूपीएस हिंदुपुर के बच्चों का हुआ सम्मान

कानपुर 27 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खो-खो में पहला स्थान हासिल करने वाली पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिंदुपुर कल्याणपुर की टीम को सम्मानित किया गया।
 

स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रिंसिपल साधना ने सभी को कैसियो की घड़ी देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि बेसिक विभाग की प्रतियोगिता में सभी दस ब्लॉक के अलावा चार सीआरसी की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें हिंदुपुर की टीम ने विजेता का बनने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ मोनिका यादव, रंजना, नीतू कमल, ऊषा दीक्षित, आलोक अवस्थी उपस्थित रहे।