Breaking News

कानपुर सेंट्रल पर पकड़े गये तीन शातिर चोर

कानपुर 29 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयाग राज हिमांशु कुमार व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा रेलवे परिसर पर बढ़ती घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी राम मोहन राय के नेतृत्‍व में गठित टीम द्वारा दिनांक 28/11/2018 को रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं. 1 के इलाहाबाद साइड बने पैदल पुल के नीचे पटरी किनारे से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।
 

पकड़े गये चोरों के पास से 350 ग्राम नशीला पाउडर व चोरी के 4 हजार रुपया नकद व लगभग 50 हजार कीमत की चेन बरामद हुई। पकड़े गये चोरों के अपना नाम संतोष कठेरिया पुत्र सिध्दनाथ निवासी लरपुर फफूंद जनपद औरैया, सूरज प्रजापति पुत्र रज्जन निवासी 6/179 मोती मोहाल कच्छियाना मोहाल हरबंस मोहाल कानपुर और विजय शंकर प्रजापति पुत्र भजन लाल 6/179 हरबंस मोहाल कानपुर बताया। ये सभी चोर चलती और खड़ी ट्रेनों, प्लेटफार्म व पैसेंजर हाल में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका सारा समान लेकर चम्पत हो जाते थे। जीआरपी ने पकड़े गये चोरों पर उचित धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया है।