लखीमपुर की बेटियों को मिला बेटियाँ अटल गौरव सम्मान 2018
कानपुर 06 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). आज लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में पहली बार बेटियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेटियाँ फाउंडेशन राष्ट्रीय NGO द्वारा किया गया। जिसमें दर्जनों विधवा महिलाओं व अनाथ बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें प्रदान की गई। पुलिस विभाग में कार्यरत प्रतिभाओं को गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शामिल होने आये उत्तर प्रदेश की बेटियों ब्रांड अंबेसडर अंकिता बाजपेयी चाईल्ड लाईन 1090 , सृजाम्या श्रीवास्तव व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त तान्या श्रीवास्तव को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में लगभग दो सौ प्रतिभाओं को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिला थाना में तैनात पुलिस व योगा शिक्षक डा0 शालू को भी गौरव सम्मान से नवाजा गया। लखीमपुर के गायकों व अपनी प्रस्तुति के लिए स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सांसद धौरहरा रेखा अरूण वर्मा ने किया। दीप प्रज्वलन डा0 प्रीति वर्मा सदस्य उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मा विधायक मंजू त्यागी, मा आशीष पांडे मुख्य अधिकारी मुख्यमंत्री सोशल मीडिया हब लोक भवन लखनऊ , नगरपालिका अध्यक्ष लखीमपुर निरूपमा मौनी बाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटियाँ फाउंडेशन राष्ट्रीय NGO डा0 ज्योत्सना जैन , प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली बेटियाँ फाउंडेशन व आशू मिश्रा अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति अवधेश वर्मा महामंत्री व समस्त सम्मानित पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में शामिल होने आये बचपन बचाओ आंदोलन के सूत्रधार सांसद राज्यसभा मा रवि प्रकाश वर्मा ने भी बेटियाँ फाउंडेशन को पूरा सहयोग देने की घोषणा की।
इस दौरान सर्जन लखीमपुर खीरी डा0 अखिलेश वर्मा, प्रबंधक सृजन हास्पिटल डा0 गरिमा वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा निलिमा गुप्ता, नगर अध्यक्ष रश्मि शुक्ला, शिप्रा खरे ,उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकुश पाल वर्मा, MD LON NEWS प्रान्जल जैन समेत कई जिलों के पत्रकार साथी शामिल हुए मा सांसद धौरहरा रेखा अरूण वर्मा जी ने बेटियाँ फाउंडेशन राष्ट्रीय NGO के कार्यो की सराहना की व सभी सम्भव मदत प्रदान करने तथा हर कदम पर बेटियाँ फाउंडेशन को संरक्षण प्रदान करने की इच्छा जताई। कार्यक्रम का आयोजन आशुतोष वर्मा , आलोक वर्मा , डॉ प्रदीप , उपेन्द्र तिवारी , रूबी तिवारी व योगेन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 वी के शर्मा , पाखी ने किया। कार्यक्रम में नन्हे से बच्चों रेहान व शौर्य गुप्ता ने अपने संगीत से सबका मन मोह लिया, 7 साल की तान्या व सृजाम्या के नृत्य पर पूरा सभागार झूम उठा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजक आशुतोष वर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया तथा मा बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी पार्टी के कार्य से शामली से लखीमपुर आने मे विलम्ब के कारण नहीं आ सकी, कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। आशुतोष वर्मा ने बेटियाँ फाउंडेशन की तरफ से ऐसा ही कार्यक्रम हरदोई में करने की घोषणा की।