अवैध सम्बन्धों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
कानपुर 29 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). अर्मापुर थाना क्षेत्र के अर्मापुर लेबर कॉलोनी में रिक्शा चालक संतोष निषाद ने अपनी पत्नी गुड़िया उम्र 28 वर्ष को अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी। घटना लगभग रात 10:00 बजे की है। उससे तीन छोटे छोटे बच्चे है।
सूत्रों के अनुसार बीती रात योजनाबद्ध तरीके से संतोष ने अपनी पत्नी गुड़िया को फावड़ा व कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पड़ोसियों ने चीख पुकार की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मौके से पति सन्तोष को गिरफ्तार कर लिया।
संतोष की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी पड़ोस में किसी अन्य व्यक्ति का घर में आना जाना था जिसके आधार पर संतोष को अपनी पत्नी गुड़िया पर गलत आचरण का शक होने लगा। जिससे उसने हत्या करने का मन बना लिया और बीती रात उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर नमूने लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
संतोष की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी पड़ोस में किसी अन्य व्यक्ति का घर में आना जाना था जिसके आधार पर संतोष को अपनी पत्नी गुड़िया पर गलत आचरण का शक होने लगा। जिससे उसने हत्या करने का मन बना लिया और बीती रात उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर नमूने लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।