Breaking News

कानाफूसी - शास्‍त्री जी को करके ब्‍लाक, बीजेपी ने घेरा चौक

कानपुर 28 नवम्‍बर 2018 (सूरज वर्मा). देखो भइया वैसे तो हमको किसी के फटे में टांग घुसाने की आदत तो है नहीं पर आप इतना पूछ रहे हो तो बताये देते हैं। मामला ये है कि एक तरफ तो मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. लाल बहादुर शास्‍त्री को अपना आदर्श बताते हुये उनके दिखाये रास्‍ते पर चलने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ कानपुर के भाजपाई उनका अपमान करने में लगे हुये हैं। 



मामला बर्रा इलाके के शास्‍त्री चौक का है। यहां लगी माननीय शास्‍त्री जी की मूर्ती को इन दिनों भाजपाइयों ने अपने होर्डिग से एैसा घेर रखा है कि बेचारे शास्‍त्री जी चारों दिशाओं से कैद हो कर रह गये हैं। उनकी इस दुर्दशा की न तो भाजपाईयों को चिन्‍ता है न ही कांग्रेसियों को। और कानपुर नगर निगम तो वैसे ही निकम्‍मा है। अब शास्‍त्री जी को इस कैद से मुक्ति दिलाने कौन आयेगा और कब आयेगा ये तो भगवान ही जाने। पर इस रायते से हमारा कोई लेना देना नहीं है क्‍योंकि हमको किसी के फटे में टांग घुसाने की आदत नहीं है पर आप इतना पूछ रहे थे तो हमने बता दिया। जय राम जी की................