Breaking News

पुलिस में नहीं बचा कोई जोर, बेलगाम हो गये सारे चोर

कानपुर 21 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). जहां एक ओर अपराध कम करने के लिये उच्च अधिकारियों के द्वारा अपराधियों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। वहीं कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से कल्याणपुर क्षेत्र की जनता सहम गई है। कल्याणपुर पुलिस के ऊपर से धीरे-धीरे जनता का विश्वास उठता जा रहा है।


कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिठूर चुंगी चौराहे पर मिश्रा ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर दुकान के अंदर बैठे-बैठे ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। बैरी निवासी शैलेंद्र मिश्रा की मिश्रा ज्वेलर्स के नाम से बिठूर चुंगी चौराहे पर ज्वेलर्स की दुकान है। शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि दो व्यक्ति जो ग्राहक बनकर दुकान में आए थे उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब उन्हें अपनी मेज पर रखे टॉप्स और जेवरात गायब मिले। फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी हुई की दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ही जेवरात चोरी किए गए हैं। तत्पश्चात शैलेंद्र मिश्रा ने कल्याणपुर थाने में संपर्क किया। थानाध्यक्ष महोदय ने आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है एवं अपराधियों की तलाश की जा रही है।