Breaking News

प्रदूषण मुक्त कानपुर के लिये बच्चों ने निकाली साइकिल रैली

कानपुर  26 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). श्री ओमर वैश्य जगदीश मण्डल बाल मण्डल द्वारा स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना एवं प्रदूषण मुक्त कानपुर के निमार्ण हेतु जागरूकता अभियान के तहत रविवार को एक रैली सिविल लाइन मर्चेन्ट चेम्बर से निकाली गयी, जिसमें सैकडों बच्चों ने साइकिल के साथ हिस्सा लिया।


रैली का शुभारम्भ मण्डल के वरिष्ठजनों द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। रैली स्टाक एक्सचेंज चौराहा, जेल चौराहा, मण्डलायुक्त कार्यालय, फूलबाग से होते हुए वापस यथा स्थान पर समाप्त हुई। रैली में साइकिल सवार बच्चो के साथ बाइक सवारो ने भी हिस्सा लिया तथा पोस्टर, बैनर द्वारा जनमानस को नगर में बढते हुए प्रदूषण की जानकारी दी और जागरूक किया। रैली समापन पर लकी ड्रा निकाला गया जिसमें साइकिल व अन्य पुरस्कार वितरित किये गये।

अध्यक्ष आयुष गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस दौरान महामंत्री अक्षय गुप्ता, राजेश गुप्ता, शुभम ओमर, राजकुुमार गुप्त, रसिक गुप्ता, अजय कुमार, महेशचन्द्र, मुकेश,  नरेश, सुनील, सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।