कानपुर - लाजपत भवन में हुआ शुभान्जलि महोत्सव का आयोजन
कानपुर 13 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसायटी चित्रा ग्रुप एवं बाबा शिव कांटीन्यू के संयुक्त तत्वाधान में शुभान्जलि महोत्सव क़ा आयोजन किया गया । कार्यक्रम क़ा उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमिला पांडेय (महापौर कानपुर ) एवं अतुल कोठारी (राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्क्रति उत्थान न्यास दिल्ली ) के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर ने समाजसेवी शिक्षा विद एवं कला के धनी दिग्गजों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन के सभी परामर्शदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की सराहना की । बाल दिवस की पूर्व संध्या पर नन्हे मुन्न्हो ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों क़ा मन मोह लिया। बच्चे और बड़ों ने ऐसे मनमोहक कार्यक्रम क़ा मंचन किया कि वहां बैठे जजों को विजेता चुनने में मुश्किल क़ा सामना करना पड़ा। संस्था की अध्यक्षया डा0 बिंदू सिंह ने बताया की संस्था क़ा उद्देश्य प्रतिभागियों के हौसले को उड़ान देने क़ा हैं । ऐसे कार्यक्रम की सहायता से बच्चों को अपनी कला क़ा प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारने क़ा अवसर मिलता हैं। सर्वोतम तिवारी ने बताया की सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागी ग्रांड फिनाले की शान बनेंगे व 27 जनवरी 2019 को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता क़ा फिनाले भी लाजपत भवन में ही आयोजित होगा। आज के कार्यक्रम में आये चित्रा इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेश कुमार सचान समस्त टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 आरती लाल चन्दानी, डा0 उमेश पालीवाल, डा0 अपर्णा शर्मा, डा0 रघुवीर माथुर, पूनम गौड़, शालिनी, अमरजीत सिंह, जिम्मी भाटिया, गोपाल तुलसियान, धनपत जैन, प्रमिला वैध आदि उपस्थित रहे। मंच क़ा संचालन आकशवाणी उड्घोषिता रंजना यादव, गौरव सक्सेना, अनुराग श्रीवास्तव ने किया।