Breaking News

कानपुर - कल्याणपुर में शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग

कानपुर 23 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर में शटरिंग के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि गोदाम के अंदर लाखों का सामान राख होने की आशंका है। क्षेत्रीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रोशन नगर में आज दोपहर शटरिंग के गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसमें शटरिंग गोदाम के अंदर लाखों का सामान मौजूद था। वहीं पर आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद इलाके के लोगों को राहत मिली।