एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला
कानपुर 01 नवंबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर में एलपीजी गैस की लगातार कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही वृद्धि के विरोध में बृहस्पतिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने बड़े चौराहे पर केंद्र सरकार और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। पुतला फूंक रहे कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया की लगातार एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि हो रही है जिसमे आम जनमानस को खासी दिक्कते हो रही है। वहीं केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के नाम पर गैस कनेक्शन तो मुक्त में बांट रही है पर गैस भरवाने के नाम पर वह गरीबी रेखा के नीचे के लोग इतनी मोटी रकम नहीं चुका पर रहे है जिससे यह सरकार गरीबो का मजाक बना रही है। आज फिर से घरेलु सिलेंडर के दाम इस सरकार ने बढ़ा दिए है जिस पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूँका गया है। यदि यही हाल रहा सरकार का तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सडको पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगा।