कानपुर - टैंकर से चोरी हुआ हजारों लीटर पावर अल्कोहल
कानपुर 14 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में बुधवार सुबह बलरामपुर चीनी मिल से एक टैंकर में 25000 बल्क लीटर पावर अल्कोहल आया था जो उतारते समय 20243 लीटर ही निकला।
गाड़ी का निरीक्षण कर आबकारी स्पेक्टर सेक्टर 7 निरंकार पांडे ने सचेंडी थाने में भारत पैट्रोलियम के असिस्टेंट मैनेजर अजय कुमार व टैंकर चालक मोती लाल मंडल पुत्र दिलीप मंडल ट्रांसपोर्ट आईटी प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर के खिलाफ धोखा धड़ी कर सील तोड़ कर 4757 बल्क लीटर पावर अल्कोहल गमन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपकारी स्पेक्टर ने बताया पावर अल्कोहल पेट्रोल में मिलाने के लिए आता है। चीनी मिल से गाड़ी लॉक होकर चलती है जो पैट्रोलियम डिपो में ही खुलती है जिसकी चाभी डिपो में होती है। लेकिन बीच में ही माल कम हो गया। माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। सचेंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।