Breaking News

बारावफात - डीएम व एसपी ने किया रूट मार्च

बहराइच 19 नवम्बर 2018 (ओम जी यादव /मुकेश चौहान). बारावफात (ईद-मिलादुल-नबी) के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तहसील नानपारा में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने रूट मार्च किया। 


रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बारावफात के जुलूस आयोजकों से भी जरूरी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी ने दुकानदारों से सम्पर्क कर उनसे अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ सफाई व डस्टबीन रखने की भी अपील की। इस अवसर पर कोतवाल नानपारा आरपी यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।