Breaking News

विधायक ने किया मंगलम रेस्टोरेन्ट एण्ड ढाबे का उद्घाटन

अल्हागंज 26 नवम्बर 2018 (खुलासा ब्यूरो).  अल्हागंज - जलालाबाद मेन रोड स्थित एस.आर पेट्रोल पम्प के सामने मंगलम रेस्टोरेन्ट एण्ड ढाबे का शुभारम्भ आज किया गया। हाईवे की आधुनिकता और चकाचौंध के बीच लोगों को परंपरागत गांव के ढाबे का टेस्ट देने के उदेश्य से फैमिली रेस्टोरेंट चालू किया गया है। 


रेस्टोरेंट का उद्घाटन जलालाबाद सपा विधायक शरदवीर सिंह ने फीता काटकर किया। श्री सिंह ने भोजन का स्वाद लेकर ढाबे के कारीगरों की तारीफ़ की।  मौके पर ढाबे के संरक्षक राममुरारी शुक्ला ने कहा कि लोगों की डिमांड पर ढाबे को परंपरागत रूप देने की कोशिश की गई है। साज सज्जा के साथ-साथ ढाबे के व्यंजनों को भी शुद्ध देशी रखा गया है। 




इस मौके पर रेस्टोरेंट के प्रोपाइटर अरुण मिश्रा ने बताया कि हाईवे पर लोगों को शुद्ध, ताजा एवं जायकेदार खाना उपलब्ध रहेगा, लोगों को स्वाद एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलेगा। ढाबे पर रोजाना नए-नए व्यंजन परोसे जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर रामनरेश मिश्रा, रामलखन मिश्रा, रामलखन शुक्ला, राकेश मिश्रा, मनोज गुप्ता प्रधान,जसवन्त सिंह प्रधान, मिन्टू सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।