Breaking News

केमिकल कारोबारी ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश जारी

कानपुर 22 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). यूपी के कानपुर शहर में शुक्रवार को काकादेव पांडु नगर के रहने वाले केमिकल कारोबारी ने गंगा में छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार कारोबारी नवीन सिंघल (50)  सुबह अपनी कार से घर से निकले थे। गंगा बैराज के आसपास रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कारोबारी की कार खड़ी मिली है। गोताखोर गंगा में कारोबारी की तलाश में जुटे हैं।


उनके परिवार में पत्नी अपूर्णा और एक बेटी तान्या है। पुलिस के मुताबिक बैराज के पास ही रहने वाले युवक सूरज ने उन्हें घटना की जानकारी दी। मौके पर कारोबारी की कार भी मिली, उसके जरिये ही परिजनों से संपर्क किया गया।