Breaking News

सचेंडी पुलिस ने अवैध शराब के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार

कानपुर 07 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/संदिग्ध अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में सचेंडी थाने की टीम ने हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एस आर पेट्रोल पम्प किसान नगर में चेकिंग के दौरान हरियाणा से अकबरपुर की तरफ आ रहे कंटेनर ( NL 01 Q 9203) को रुकवाकर तलाशी में 168 बोतल हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः बउअन चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया, हरिकरन कश्यप पुत्र शिव प्रसाद कश्यप, रविशंकर कश्यप पुत्र रमेश, गौतम कुमार पुत्र रामू राम, कुलदीप पाल पुत्र सत्यपाल बताया है। एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा जिसका नाम राजकुमार पुत्र राज सिंह हैं। जिसकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस ने जानकारी दी की बउवन का आपराधिक इतिहास रहा हैं।