Breaking News

बिठूर - गंगा सुरक्षा दल ने घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

कानपुर 03 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). बिठूर के गंगा घाटों पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान। इस महा अभियान में बारादरी घाट, पत्थर घाट, गोदारा घाट, भज्जू घाट सहित अन्य घाटों पर की गई साफ-सफाई। गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा मूर्ति आदि बाहर निकाली गई।


वहीं गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने में अहम भूमिका जलीय जीवों की ही होती है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते गंगा में खुलेआम जलीय जीवों का शिकार किया जा रहा है। जबकि तीर्थ पर गंगा में जलीय जीवों का शिकार करना प्रतिबंधित है। यदि क्षेत्रीय शासन प्रशासन व तीर्थ पुरोहित सहयोग करें तो गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं हो सकती है। लेकिन गंगा घाटों पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा तीर्थ पर आए यात्रियों से पूजन कार्य करवाने के बाद सारी गंदगी घाटों पर ही छोड़ देते हैं। जिस पर सफाई कर्मचारी भी उस पर ध्यान नहीं देते। क्षेत्रीय प्रशासन भी इन पर कोई ऐसी कार्रवाई नहीं करता जिससे गंगा घाटों पर गंदगी ना हो। मंच के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश तो दे रहे हैं करोड़ों खर्च कर रहे हैं लेकिन गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रोकी जा रही है। इस मौके पर उदय नारायण, बच्चा तिवारी, राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, चंद्रशेखर गौड़, छुन्ना बाजपेई, अनिल निषाद, राम विलास निषाद, कृष्णा दीक्षित, सौरभ द्विवेदी, अशोक तिवारी, अच्छे लाल कुशवाहा एवं कालीचरण आदि उपस्थित रहे।