दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ी 120 करोड़ की ड्रग्स
नई दिल्ली 24 दिसम्बर 2018 (सूरज वर्मा). पुलिस की स्पेशल सेल को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सेल ने दिल्ली में लगभग 120 करोड़ रुपए की अंतरराष्ट्रीय कीमत की हेरोइन ज़ब्त की। हेरोइन के साथ पुलिस ने तीन ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक एक गाड़ी की कैविटी में ड्रग्स की इस खेप को छुपाकर रखा गया था।
पुलिस के मुताबिक वर्मा, म्यांमार और मणिपुर के रास्ते ड्रग्स की ये खेप राजस्थान, एमपी, यूपी में सप्लाई होती थी। पुलिस को 16 दिसम्बर की रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि आर.के पुरम में एक अर्टिगा कार की केविटी में करीब 30 किलो हेरोइन की ये खेप राजस्थान जाना था जब ऐसे बरामद किया गया।
पुलिस ने अब्दुल राशीद, नाजिम और अरबाज नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों राजस्थान में भीलवाड़ा के रहने वाले हैं और ये लम्बे वक्त से ड्रग्स कारोबार से जुड़े है। अब्दुल इनका मास्टरमाइंड है जो 100 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स अकेले आगे सप्लाई कर चुका है।