मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आए सीओ करनैलगंज
गोंडा 14 दिसम्बर 2018. कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत थाना कटरा बाजार में मारपीट की एक घटना के सम्बन्ध में एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमे में सी.ओ करनैलगंज जटा शंकर राव ने ग्राम जोगिनपुरवा, मौजा निंदुरा स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार सीओ ने पंजीकृत मुकदमे के पीडित पक्ष से वार्ता कर उसकी समस्या सुनी और उनको सांत्वना भी दी। मित्र पुलिस की भूमिका को निभाने वाले श्री जटा शंकर राव की सरलता व उनकी भावुकतापूर्ण भाषा को सुनकर कौतूहलवश तमाम बच्चे भी सी.ओ के पास आ गये। इस पर क्षेत्राधिकारी ने बच्चों के लिए टॉफी मंगाकर वितरण किया और उनसे नाम पता पूछकर बच्चों से बताया की पुलिस आपकी दोस्त है, जैसे आप लोग अपने मित्रों के साथ बातचीत करते हैं उसी प्रकार पुलिस को भी अपनी परेशानियां बताकर उसका निराकरण करा सकते हैं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सी.ओ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार सीओ ने पंजीकृत मुकदमे के पीडित पक्ष से वार्ता कर उसकी समस्या सुनी और उनको सांत्वना भी दी। मित्र पुलिस की भूमिका को निभाने वाले श्री जटा शंकर राव की सरलता व उनकी भावुकतापूर्ण भाषा को सुनकर कौतूहलवश तमाम बच्चे भी सी.ओ के पास आ गये। इस पर क्षेत्राधिकारी ने बच्चों के लिए टॉफी मंगाकर वितरण किया और उनसे नाम पता पूछकर बच्चों से बताया की पुलिस आपकी दोस्त है, जैसे आप लोग अपने मित्रों के साथ बातचीत करते हैं उसी प्रकार पुलिस को भी अपनी परेशानियां बताकर उसका निराकरण करा सकते हैं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सी.ओ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।