Breaking News

पनकी मंदिर में हुआ निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर 18 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का आयोजन ग्वालटोली स्थित आरोग्य धाम के होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 हेमन्त मोहन ने किया। सप्ताह भर से चल रहे हनुमान महायज्ञ में पनकी में हजारों की संख्या में दूर-दूर से आये भक्तों ने दर्शन किये।


मंदिर में गरीबों की मदद के लिए स्वस्थाय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डा0 हेमन्त मोहन ने असाध्य रोगियों जैसे डेगू , चिकनगुनिया , पथरी, चर्म रोग, भगन्दर, बच्चेदानी, एक्जिमा, दमा, उच्च रक्त चाप , मधुमेह, पथरी, चर्म रोग, सर्दी खांसी आदि के 2250 से अधिक मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की। इसमें मथुरा वृंदावन, बनारस से आए साधु संतों ने भी इलाज करवाया। कैम्प का उद्घाटन मंदिर के महंत जितेंद्र दास , कथाव्यास पंडित श्री ब्रहारत धीरतोष जी, श्री ओम दृिवेदी, महेंद्र पाण्डेय, संस्थापक आरोग्य धाम आर आर मोहन की उपस्थित में किया। 


डा0 हेमन्त मोहन ने बताया कि समाज परिवर्तन के साथ-साथ लोग एलोपैथिक के प्रभाव से बचने के लिये होम्योपैथिक दवाओं का सहारा ले रहे हैं। कैम्प में नगर आयुक्त,  सीएसजेएमयू कुलपति, डीएम विश्वास पंत आदि मौजूद रहे। कैम्प में आरोग्य धाम के संयोजक आर आर मोहन, रमा शर्मा, उमा शर्मा, डा0 अली अब्बास (हृदय रोग विशेषज्ञ), धीरेन्द्र बाचपेई, शिवम खन्ना, आई पी सूद, संजय जायसवाल, सचिन दीक्षित, सुनील मिश्रा, अतुल मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, आशीष यादव, यू एन तिवारी आदि ने विशेष सहयोग दिया।