कानपुर की तनिशा का हुआ राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन
कानपुर 10 दिसम्बर 2018. कानपुर की तनिशा राजपाल का चयन राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ है। प्रतियोगिता 11 से 17 दिसंबर तक चंडीगढ़ में होगी जिसमें शास्त्री नगर की तनिशा यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी। तनिशा एक साल से ग्रीनपार्क में कोच सुनील कुमार से ट्रेनिंग ले रही हैं।
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में लगाए गए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उनका चयन किया गया। फाइनल ट्रायल में तनिशा ने बनारस की जागृति और झांसी की गुड़िया को हराकर यूपी टीम में जगह बनाई है। तनिशा एक साल से ग्रीनपार्क में कोच सुनील कुमार से ट्रेनिंग ले रही हैं। इस उपलब्धि पर ग्रीनपार्क के आरएसओ अजय कुमार सेठी, उप क्रीड़ा अधिकारी आरडी पाल, बॉक्सिंग संघ के सचिव संजीव दीक्षित, संजय गुप्ता, मनीष हजारिया और संकल्प दीक्षित ने तनिशा को बधाई दी है।