आईजीआरएस में लंबित मामलों का होगा शीघ्र निस्तारण
कानपुर 29 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभगार में आईजीआरएस में लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरण के शीघ्रता से निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को दिये।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतें डिफाल्टर नहीं होने पाए अन्यथा सम्बन्धित विभाग पर कडी कार्यवाही की जयेगी। बैठक में केडीए, नगर निगम, सिंचाई, लोक निर्माण, बेसिक शिक्षा विभाग व अन्य विभाग की शिकायत डिफाल्टर होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल शिकायतों को निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आनलाइन, आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी कार्यालय से भेजी गई शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिऐ। बैठक में सचिव केडीए के.पी.सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।