Breaking News

MIME प्रतियोगिता में दिखा देशभक्ति का नजारा

कानपुर 11 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में माइम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ प्रीति सिंह में बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य पूर्णिमा त्रिपाठी, डॉ उज्जवला नेने, डॉ अखिलेश ने दीप प्रचलन कर किया।


छात्र छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से कई प्रकार के संदेश दिए। जिसमें कि हिंदू मुस्लिम एकता पर आधारित नाटक को देखकर सभी छात्र छात्राओं ने तालियों के साथ जय हिंद कहा। माइम (A form of acting without words) प्रतियोगिता में 7 महाविद्यालयों वीएसएसडी कॉलेज, डीजी कॉलेज, पूज्य भाव राव, एसएन सेन महाविद्यालय, अभिनव सेवा संस्थान, आस्था इंस्टीट्यूट, जागरण कालेज ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रति पांडे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित पूनम त्रिपाठी, डॉ प्रीति सिंह, डॉ प्रीति पांडे आदि लोग मौजूद रहे।