Breaking News

हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

कानपुर 25 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर सिविल लाइन स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का उत्सव बडे ही हषोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम नृत्य के माध्यम से बच्चों ने प्रभु की वंदना की, इसके उपरान्त क्रिसमस बोनांजा-फैशन शो ने उत्सव की रौनक बढा दी।


नाटक द्वारा संदेश दिया गया कि इन्सानियत से बढकर कोई धर्म नहीं है। गणित विषय के शिक्षक शाहिद खान को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए विषेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विधालय के सचिव प्रो0 इन्द मोहन रोहतगी ने ईसा मसीह के संदेश को बताया कि अहिंसा प्रेम और त्याग ही मनुष्य को इंसान बनाता है। उपसचिव रोचक रोहतगी ने जीजस की महानता को अपने शब्दो में व्यक्त किया। इस अवसर पर आभा रोहतगी एवं रूचि रोहतगी के साथ विधालय के शिक्षिकायें तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।