तारकोल फैक्ट्री में लगी आग, हजारों का नुकसान
कानपुर 27 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन रोड स्थित गोविंद नगर रतनलाल नगर निवासी हरीश की तारकोल फैक्ट्री है, जहां पर बाहर से ड्रमों में तारकोल आता है और इसे गर्म कर टैंक में स्टाक करने के बाद टैंकरों द्वारा सप्लाई किया जाता है।
बुधवार दोपहर कर्मचारी ड्रमों को टैंक के ऊपर रखकर हूटिंग (आग) लगा रहे थे कि अचानक तारकोल में आग पकड़ ली। काम कर रहे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर दमकल की एक गाडी मौके पर पहुंची। तब तक कर्मचारियों ने आग बुझा ली थी। दमकल कर्मियों ने बताया फैक्ट्री में जो आग बुझाने वाले सिलेंडर मिले हैं वह सालों पुराने है पूरी तरह से काम भी नहीं कर रहे थे। अग्निशमन विभाग द्वारा फैक्ट्री के एनओसी मांगे जाने पर फैक्ट्री मालिक ने बाद में एनओसी दिखाने की बात कही। हरीश ने बताया कि आग लगने से करीब ₹50000 का नुकसान हुआ है।