संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने खाया जहर, हुई मौत
कानपुर 30 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी राजेन्द्र पाल ने अपनी बेटी रत्ना पाल की शादी बिहार के मोनू पाल उर्फ अमित निवासी कपली गांव थाना पनकी से की थी। बीती दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में रत्ना ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं रत्ना के पति मोनू पाल ने बीमारी से तंग आकर जहर खाने की बात कही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।