Breaking News

शार्ट सर्किट से प्लास्टिक टिन शेड फैक्ट्री में लगी आग

कानपुर 29 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां में शार्ट सर्किट होने से प्लास्टिक टिन शेड फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री कर्मी चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। 


मंगला विहार निवासी आशीष तिवारी की सनिगवां में प्लास्टिक टिन शेड की फैक्ट्री है। शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से चिंगारी उठी और देखते ही देखते प्लास्टिक के कच्चे माल में आग लग गई। आशीष और फैक्ट्री कर्मियों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की पर नाकाम रहे। इसके बाद आशीष व कर्मचारी जान बचाकर बाहर की ओर भागे। आग की लपटें व धुंआ देख आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे पर सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर जाजमऊ फायर स्टेशन से एक दमकल पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आशीष ने बताया कि आग से लाखों का माल जलकर नष्ट हो गया।