Breaking News

सचेण्‍डी में कार सवारों की दबंगई, घायलों को पीटा

कानपर 5 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). सचेंडी थाना क्षेत्र के हाइवे पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक में सवार घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस कार चालक को पकड़कर थाने ले आयी।जहां से घायल युवकों का रुपया वापस करा कर पुलिस ने समझौता करा दिया।


सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती हाईवे पर कानपुर देहात रायपुर से अपने घर वापस आ रहे बजरिया ब्रह्म नगर निवासी रोहित सिंह (18) पुत्र भानु प्रताप सिंह साथी वीरू (18) पुत्र जगतराम को भौती हाईवे पर विपरीत दिशा से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जा रहे स्विफ्ट कार सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गये। घायल युवकों ने बताया कि कार सवारों ने हम लोगों को पकड़ कर जमकर पीटा और अपनी कार में बंधक बना लिया। साथ ही हमारे परिजनों को बुलाकर उनसे कार रिपेयरिंग के नाम पर ₹20,000 रुपये ले लिए और ₹25,000 की और मांग करने लगे। जिस पर परिजनों ने सचेंडी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार मालिक काकादेव गीता नगर निवासी आनंद मोहन को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। जहां से घायल युवकों का रुपया वापस करा कर पुलिस ने समझौता करा दिया। कार सवार अपने को एक एनजीओ का संचालक बता रहा था।