कलम संस्था ने बिठूर में मनाया दसवां वार्षिकोत्सव
कानपुर 24 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसियशन (आईरा) के तत्वाधान में रविवार को कलम एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा बिठूर में 10 वाँ वार्षिक कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री कपिलदीप सचान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में
कपिलदीप सचान जी का सम्मान करते हुए पीपीएन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.आई.जे सिंह, वीएसएसडी कालेज के प्रो. अरूण दीक्षित, महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ ममता दीक्षित, पीएसएमपीजी कालेज कन्नौज की प्राचार्या डॉ शशिप्रभा अग्निहोत्री एवं डा.सारिका त्रिवेदी को संरक्षक जागेश्वर शुक्ला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुन्नालाल जी शर्मा (पूर्व प्राचार्य श्री रामजानकी इंटर कालेज बिठूर) ने सम्मानित किया। इसके साथ ही ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिशन के सभी प्रदेश, मंडल व जिला टीम के पदाधिकारियों क़ा भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलम द पावर आफ ट्रुथ अखबार के सम्पादक डॉ विपिन शुक्ला ने अपने वक्तव्य में सभी आगंतुकों का तहेदिल से स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नारायणी देवी सनातनधर्म विद्यालय तात्यागंज के बच्चों ने सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में आये हुए सभी मेहमानों ने चोखा बाटी क़ा भरपूर आनंद लिया।