Breaking News

चयनित 25 ग्रामों में आयोजित होंगे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहराइच 05 दिसम्बर 2018. कृषि कल्याण अभियान फेज़-2 अन्तर्गत चयनित 25 ग्रामों में भारत सरकार के निर्देशानुसार मौन पालन, मशरूम की खेती, पोषण वाटिका एवं अन्य सामयिक विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से तथा द्वितीय पाली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम अपरान्ह 02:30 बजे से प्रारम्भ होंगे। 


प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए डीडी एग्री श्री सिंह ने बताया कि 07 दिसम्बर 2018 को विकास खण्ड जरवल के ग्राम धनराजपुर में प्रातः 10:30 बजे से एवं ग्राम खेसुवा में अपरान्ह 02:00 बजे से, 08 को ब्लाक कैसरगंज के ग्राम भकला में प्रातः 10:30 बजे से एवं ब्लाक फखरपुर के ग्राम गजाधरपुर में अपरान्ह 02 बजे से, 09 को ब्लाक महसी के ग्राम बंशपुरवा में प्रातः 10:30 बजे से एवं ब्लाक शिवपुर के ग्राम बौण्डी में अपरान्ह 02:00 बजे से, 10 को ब्लाक जरवल के ग्राम परसा में प्रातः 10:30 बजे से एवं ग्राम परसोहर में अपरान्ह 02 बजे से, 11 को ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम फकीरपुरी में प्रातः 10:30 बजे से एवं ग्राम बर्दिया में अपरान्ह 02 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

इसी प्रकार 12 दिसम्बर को ब्लाक विशेश्वरगंज के ग्राम पुरैना में प्रातः 10:30 बजे से, 13 को ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम मटेही में प्रातः 10:30 बजे से, 14 को ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम महाराजसिंहनगर में प्रातः 10:30 बजे से, 17 को ब्लाक कैसरगंज के ग्राम बैरीविशालपुर में प्रातः 10:30 बजे से, 18 को ब्लाक कैसरगंज के ग्राम लालपुर जलालपुर में प्रातः 10:30 बजे से, 19 को ब्लाक फखरपुर के ग्राम साईगाॅव में प्रातः 10:30 बजे से, 20 को ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम विशुनपुर में प्रातः 10:30 बजे से तथा 21 दिसम्बर को ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम रमपुरवा में प्रातः 10:30 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इससे पूर्व ब्लाक तेजवापुर चेतरा, रिसिया के ग्राम गोदौरा, जरवल के आदमपुर, अलीनगर, अट्ठैसा व बसहियापाते में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।