Breaking News

25 दिसम्‍बर को आयोजित होगा विशाल एवं भव्य श्री गंगा महोत्सव

कानपुर नगर 22 दिसम्‍बर 2018 (अनुज तिवारी).  प्रेस क्लब में शनिवार को अनंत श्री विभूषित परमपूज्य सतगुरुदेव श्री नैपाली बाबा की 42वीं पुण्‍य स्मृति के पावन पर्व पर होने वाले विशाल एवं भव्य श्री गंगा महोत्सव के संदर्भ में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। 



बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी जी महंत श्री सिद्धनाथ धाम जाजमऊ ने प्रेस वार्ता में बताया की श्री गंगा महोत्‍सव में भानुपुरा पीठ के पूज्य श्री शंकराचार्य महाराज के द्वारा जाजमऊ में 25 दिसम्‍बर 2018 को भगवती माता श्री गंगा की विधि‍वत पूजा एवं अभिषेक, चुनरी अर्पण एवं भव्य श्री गंगा महाआरती भी सम्पन्न कराई जायेगी एवं मध्यान 12 बजे विशाल भण्डारा भी आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर रमेश पुरी जी महंत आनंदेश्‍वर परमट, कृष्‍ण दास जी महाराज महंत श्री हनुमान मंदिर पनकी, बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी जी महंत श्री सिद्धनाथ धाम जाजमऊ, विजय चौरसिया, संजय त्रिवेदी, संजय कनोडिया, शिवशंकर पटेल, मयंक मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।