फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली कर रहे 3 लोगों को पुलिस ने दबोचा
बहराइच 28 दिसंबर 2018 (ब्यूरो). डीसीएम चालक भोंदू पुत्र बिन्नू निवासी रहवा बिशुनपुर थाना दरगाह शरीफ ने थाना कोतवाली देहात बहराइच में सूचना दी कि वह अपने डीसीएम वाहन संख्या यूपी 40 टी 5743 पर भूसी लादकर बाराबंकी जा रहा था तभी टिकोरा मोड़ के आगे एक सफेद बोलेरो गाड़ी यूपी 40 W 7184 जिस पर आगे उत्तर प्रदेश सरकार और पीछे SDM लिखा था उस पर 3 लोग सवार थे जो आरटीओ बनकर आने जाने वाले वाहनों से वसूली कर रहे हैं।
इस पर तत्परता दिखाते हुए संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अपनी फोर्स के साथ वादी द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो देखा कि एक सफेद बोलेरो गाड़ी मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने सड़क पर खड़ी है जिसे वादी ने देखते ही पहचान लिया और कहा कि साहब यह वही गाड़ी है | पास पहुंचकर गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया पुलिस द्वारा उनका पता पूछने पर एक ने अपना नाम इंद्रदेव पुत्र राम लोटन निवासी मुतेरा थाना गौसडी जनपद बलरामपुर दूसरे ने विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार राव निवासी पवना थाना कैसरगंज जनपद बहराइच और तीसरा व्यक्ति संतोष कुमार पुत्र स्वामी दयाल निवासी नवागढ़ही थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच का पता बताया। तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बोलेरो गाड़ी को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया तथा और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है पकड़े गए व्यक्तियों से चालक से लिये गए रुपये सहित 4600 रूपये और उसका डीएल भी बरामद हुआ है।