कानपुर सेंट्रल स्टेशन में आरपीएफ ने पकड़े दो संदिग्ध
कानपुर 11 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में लूटमार व जहर खुरानी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत आरपीएफ़ सुरक्षा कर्मियों ने सोमवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। कानपुर रेलवे स्टेशन के इलाहाबाद साइड के तरफ बने पैदल पुल के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर यात्रियों को नशा खिलाकर सामान आदि चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया है।
पकड़े गये संदिग्ध अभियुक्तों ने अपना नाम मन्नान उर्फ विनोद पुत्र गेंदा लाल निवासी गैजूमऊ थाना रूरा जिला कानपुर देहात से 140 ग्राम अल्प्राजोलाम पाउडर, एक जोड़ी झुमका, एक चेन एवं रु.7000/- नगद मिला और मोहम्मद रफी पुत्र अतिउल्लाह निवासी मंगलाविहार दहली थाना चकेरी जिला कानपुर नगर से 70 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर, 01जोड़ी पायल, एक अंगूठी एवं ₹ 1500 नगद मिला।
उन्होंने पूर्व में कई ट्रेनों से यात्रियों का सामान चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें प्रमुख रूप से 3 माह पहले गोरखधाम एक्सप्रेस से यात्री का बैग जिसमें कान के झुमके, अंगूठी, पायल और ₹75000 नगद। 2 महीना पहले जोधपुर बांद्रा एक्सप्रेस से बैग जिसमें सोने का चेन, कान का कर्णफूल, पायल। 2 महीना पहले ही गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस से एक लैपटॉप बैग जिसमें एक लैपटॉप एवं ₹15000 नगद। 6 दिन पहले प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस से ₹15000 नगद तथा एक महीना पहले आम्रपाली एक्सप्रेस से रुपए 20000 यात्रियों का चोरी करना स्वीकार किया।
जीआरपी कानपुर सेंट्रल में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पहले भी कई मुकदमे विचारधीन हैं जिनकी जांच जीआरपी कानपुर सेंट्रल के उपनिरिक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा उक्त मुकदमे की जाँच की जा रही है। जीआरपी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पूर्व से अभियुक्त मन्नान उर्फ विनोद पर इनामी राशि भी घोषित है।
उन्होंने पूर्व में कई ट्रेनों से यात्रियों का सामान चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें प्रमुख रूप से 3 माह पहले गोरखधाम एक्सप्रेस से यात्री का बैग जिसमें कान के झुमके, अंगूठी, पायल और ₹75000 नगद। 2 महीना पहले जोधपुर बांद्रा एक्सप्रेस से बैग जिसमें सोने का चेन, कान का कर्णफूल, पायल। 2 महीना पहले ही गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस से एक लैपटॉप बैग जिसमें एक लैपटॉप एवं ₹15000 नगद। 6 दिन पहले प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस से ₹15000 नगद तथा एक महीना पहले आम्रपाली एक्सप्रेस से रुपए 20000 यात्रियों का चोरी करना स्वीकार किया।
जीआरपी कानपुर सेंट्रल में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पहले भी कई मुकदमे विचारधीन हैं जिनकी जांच जीआरपी कानपुर सेंट्रल के उपनिरिक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा उक्त मुकदमे की जाँच की जा रही है। जीआरपी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पूर्व से अभियुक्त मन्नान उर्फ विनोद पर इनामी राशि भी घोषित है।