बिठूर में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 39 मोबाइल बरामद
कानपुर 29 दिसम्बर 2018 (सूरज वर्मा). बिठूर पुलिस ने शनिवार को 3 लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। लुटेरों के कुछ साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गये लुटेरों के कब्जे से पुलिस को 39 मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी समेत तमाम अन्य वस्तुयें बरामद हुयी हैं। यह जानकारी कल्यानपुर सीओ राजेश कुमार पाण्डेय ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों जितेन्द्र, विद्यासागर और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर 39 मोबाइल बरामद किए। आरोपियों के पास से एक टैबलेट एक लैपटॉप एक मोबाइल स्पीकर, 7 चार्जर, 2 हेड फोन लीड, 3 LED, एक साउंड सिस्टम, एक तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा (315 बोर) तथा 370 ग्राम चरस भी बरामद हुआ है। लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में प्रमुख रूप से बिठूर थाना प्रभारी अनुराग सिंह, सर्विलांस प्रभारी चंद्रदेव पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी मोहम्मद आसिफ, मंधना चौकी इन्चार्ज राजेन्द्र कुमार रावत, एसआई श्याम शंकर पाण्डेय, एसआई हिमांशु चौधरी तथा एसआई तनवीर अहमद आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे।