Breaking News

ट्रक की टक्कर से विद्युत लाइन की चपेट में आयी ट्रैक्टर ट्राली

कैसरगंज 14 दिसंबर 2018 (शिवम सिंह विशेन). बहराइच लखनऊ मार्ग पर राम संवारे अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर पारले चीनी मिल को ले जा रहे थे. रास्‍ते में ट्रैक्टर ट्राली को सड़क किनारे रोक कर खड़ा कर दिया था, इसी दरमियान अचानक पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार ठोकर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली आगे लगे 11000 विद्युत लाइन के पोल से टकरा गयी। 


पोल टूटने की वजह से विद्युत लाइन ट्रैक्टर पर ही गिर गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर ट्राली समेत धू-धू कर जलने लगा उस पर सवार राम संवारे पुत्र मैकू निवासी गोड़हिया न02 ठेकेदार पुरवा की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कैसरगंज के पास बने टोल प्लाजा के पास का है. सूचना पाते ही घर में कोहराम मच गया लोग दहाड़े मार मार कर चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।