Breaking News

दिव्यांग ने दिया ज्ञापन और कहा साहब दबंगों ने हमें बहुत मारा है

कानपर 5 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह).  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में नगर महासचिव राहुल कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विकलांग उत्पीड़न के विरोध में एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर विरोध जताया। अरविंद सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हाथ जोड़कर कहा साहब गुंडों ने हमें बहुत मारा है।


जानकारी देते हुए नगर महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि दिव्यांग अरविंद सिंह घर के नीचे अवैध ट्रांसपोर्ट खुला है। जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है दिनांक 3 दिसंबर 2018 को अरविंद सिंह के घर के रास्ते पर ट्रांसपोर्ट का सामान रखा हुआ था। घर जाने के लिए अरविंद सिंह ने रास्ता खाली करने को कहा तो ऑग चौड़गरा के अशोक तिवारी ने मां दुर्गा ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों व अन्य के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। उत्तर प्रदेश में सुशासन का दावा करने वाली योगी सरकार की हालत यह है कि विकलांग भी गुंडों और दबंगों के आतंक से नहीं बचे। जहां एक तरफ शहर की पुलिस लायन ऑर्डर के नाम पर आए दिन मुठभेड़ में अपराधियों को ढेर करने का दावा करती है वहीं सरेआम दिव्यांग को गिरा गिरा कर मारा जाता है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने चेतावनी दी कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, संतोष पाल, शत्रुघन सिंह, संतोष शर्मा, रमाकांत गुप्ता, दिलीप कुमार, पवन, व पूजा देवी आदि लोग मौजूद रहे।