प्रेम संबंध में बाधा बने मामा को भांजे ने मारी गोली
बहराइच 20 दिसंबर 2018 (संदीप त्रिवेदी). थाना रामगांव अंतर्गत ग्राम बेहटा भया में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर आये भांजे ने अपने मामा को गोली मारकर व चाकुओं से गोदकर मरणासन्न कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप
से घायल जुगुल को चिकित्सीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया.
आपको बता दें कि थाना रामगांव के बेहटाभया निवासी जुगुल का अपनी बेटी नीलम की शादी को लेकर भांजे प्रमोद से विवाद चला आ रहा था, मिली जानकारी के अनुसार थाना बौडी अंतर्गत ग्राम डिहवाकला निवासी प्रमोद अपने मामा की बेटी से शादी करना चाहता था जिसे लेकर मामा भांजे में कई बार विवाद की स्थिति उत्पन हुई,
भांजे को समझाने में असमर्थ होते हुए रोज हो रहे विवाद से परेशान मामा जुगुल ने अपनी पुत्री नीलम का विवाह अन्यत्र कर दिया, जिससे बौखलाए भांजे प्रमोद ने आज सुबह अपने ननिहाल पहुंचकर मामा को गोली मारते हुए चाकुओं से कई वार करने के बाद मरणासन्न कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल जुगुल को चिकित्सीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया और मौके से 315 बोर कट्टा, फायर कारतूस के साथ वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए संस्तुत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सीय जांच हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है |