पुलिस ने साढ़े तीन लाख की चोरी का किया खुलासा, तीन महिलायें गिरफ्तार
कानपुर 07 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी कलक्टर गंज के नेत्रत्व में हरबंस मोहाल/बादशाही नाका/कलक्टर गंज की गठित टीम ने व्यापारी राज बिंदू गुप्ता पुत्र बाबू लाल गुप्ता निवासी स्टेशन रोड बांदा के साथ दिनांक 4/12/018 को टाटमील चौराहे से घंटाघर के मध्य ई रिक्शा में तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा साढ़े तीन लाख रूपये चोरी कर लिये गये थे।
पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया व तीन लाख पैंतालीस हजार रूपये बरामद कर लियें गये। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की ये महिलायें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। पकड़ी गई अभियुक्ताओं के ऊपर गैंग बनाकर दिल्ली, आगरा, कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों में भी घटनाओं को स्वीकार किया हैं तथा कई और महत्वपूर्ण जानकारिया दी हैं जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही हैं। पकड़ी गई महिलाओं के नाम क्रमशः सीमा पत्नी राम किशोर, लता पत्नी विनोद, रीमा पत्नी मनीराम, तीनों 83/100 परम पुरवा धर्म कांटा थाना जूही की निवासी हैं। जिसमें सीमा पहले भी दिल्ली में अन्य मामले में जेल जा चुकी हैं।