Breaking News

पुलिस अधीक्षक गोंडा ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

गोंडा 07 दिसम्‍बर 2018. पुलिस अधीक्षक गोंडा आर0पी0 सिंह द्वारा पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया व आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, स्नानागार का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड में सम्मिलित डायल 100 पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल का भी निरीक्षण किया गया। 


तत्पश्चात पुलिस लाइन में आरक्षी बैरक, मेस, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर रूम, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में तत्काल संबंधित को निर्देशित किया गया और पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री महावीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री कुलवीर सिंह, डायल 100 प्रभारी, परिवहन शाखा प्रभारी, यातायात प्रभारी, आरटीसी प्रभारी तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।