कानपुर मिस्टर एंड मिस प्रतियोगिता का हुआ ऑडिशन
कानपुर 07 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). शहर की प्रतिभागियों को एक बड़ा मंच का मौका देने के लिए शहर की प्रसिद्ध संस्था मिस्टर एन्ड मिसेज ने कानपुर मिस्टर एन्ड मिस प्रतियोगिता के लिए शहर के फूलबाग स्थित पुलिस लाइन में ऑडिशन आयोजित हुआ।
कानपुर में आयोजित मिस्टर एंड मिस प्रतियोगिता में कानपुर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें डांस मॉडलिंग के कार्यक्रमों का ऑडिशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जज की मुख्य भूमिका आकांक्षा शर्मा, नेहा वर्मा और दीपा त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीतू सिन्हा और सुबोध मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जीतू सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में आत्मविश्वास भरने का काम युवाओं ने किया। वहीं आयोजक मण्डल ने चुने गये प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रोत्साहित किया और उनको अगले राउंड के लिए शुभकामनाएं भी दीं।