Breaking News

कानपुर मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्रों की दबंगई, डीजे संचालक को बंधक बनाकर पीटा

कानपुर 17 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों की फेमस गुंडागर्दी एक बार फिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तरंग में देखने को मिली। आरोप है कि छात्रों के एक गुट ने डीजे साउंड संचालक और उसके कर्मचारियों को कमरे में बंधकर बनाकर जमकर पीटा। आरोप है कि कैश और सामान की लूटपाट भी की गई।


जानकारी के अनुसार वार्षिकोत्सव तरंग- 2018 कार्यक्रम में कार्यक्रम के दौरान सीनियर और जूनियर छात्रों का भी झगड़ा हुआ। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव तरंग में हंगामे में कॉलेज के ही एक अधिकारी के बेटे का भी नाम उछल रहा है। मेडिकल कॉलेज में बवाल के दौरान कुछ छात्रों ने समझाने का प्रयास किया तो जूनियर और सीनियर आपस में उलझ गए। हंगामा बढ़ता देख सर्जरी विभाग के जूनियर रिजिडेंट बीच बचाव करने गए तो उनसे भी मारपीट होने लगी। बवाल बढऩे पर जेआर सभी को पकड़ कर हास्टलों के कमरों में बंद कर आए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। डीजे संचालक ने कुछ छात्रों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है।