Breaking News

नवाबगंज पुलिस ने किया शातिर लुटेरे को गिरफ्तार

कानपुर 22 दिसम्‍बर 2018 (सूरज वर्मा). वरि‍ष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर नगर अनंत देव तिवारी के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधि‍यों के वि‍रूद्ध कार्यवाही के अभि‍यान के क्रम में आज सर्विलांस सैल कानपुर नगर की मदद से वरिष्‍ठ उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने जीटी रोड गुरूदेव चौराहे के पास पालिटेक्‍निक गेट के नि‍कट से लूट व चोरी में वांछित अभि‍युक्त सूरज सोनकर को गि‍रफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 


जानकारी के अनुसार सूरज सोनकर से हुयी पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज के मु0अ0सं0 181/18 धारा 457/380/411 IPC, थाना चमंनगंज के मु0अ0सं0 221/18 धारा 392/411 IPC, थाना सीसामऊ के मु0अ0सं0 103/18 धारा 307 IPC एवं 205/18 धारा 41/102/411 IPC का अनावरण हुआ है। उपरोक्त गि‍रफ्तारी व बरामदगी से उच्चाधि‍कारी गण द्वारा पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा क्षेत्रीय जनता के दिल में पुलिस के प्रति‍ असीम वि‍श्वास भी उत्पन्न हुआ है।