Breaking News

नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वावधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर 25 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह).  अठारह वर्ष की आयु से लेकर सामान्य व्यक्ति प्रत्‍येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है 18 वर्ष की आयु से आप वाहन चलाना प्रारम्भ करते हैं और 18 वर्ष की आयु से ही आप रक्तदान कर सकते है ये दान महादान है।

  
उक्त अभिव्यक्ति अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव ने सिविल डिफेंस के नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर के तत्वावधान में उर्सला ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। शिविर में सिविल डिफेंस के सक्रिय सदस्यों ने लगभग 53 यूनिट रक्तदान कर न जाने कितने लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि इस महादान में प्रत्येक भारतीय नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। इसके लिए सभी को चाहिए कि बच्चों के जन्म दिन, शादी की सालगिरह, बुजुर्गो के जन्म दिवस पर घर के सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट, सिविल डिफेंस उप नियंत्रक कश्मीर सिंह,चीफ वार्डेन दिनेश कटियार, रोहित मेहरोत्रा आदि उपस्थित थे।