सचेंडी में तालाब में गिरकर युवक की हुई मौत
कानपुर 28 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त युवक का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
सचेंडी थाना क्षेत्र के माठा पुरवा गांव निवासी 50 वर्षीय ब्रह्मा पुत्र स्व: कुबेर सिंह मंगलवार शाम कैंधा बाजार स्थित शराब ठेके में शराब पीने गया था। शराब पीने के बाद घर लौट रहा था। नशा अधिक होने के कारण रास्ते के किनारे बने तालाब में पैर फिसलने से ब्रह्मा सर के बल तालाब में गिर गया और नहीं उठ सका। जिससे ब्रह्मा की मौके पर मौत हो गई। बुधवार सुबह राहगीरों की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।