DIOS ने किया छात्रों को पुरस्कृत
कानपुर 25 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). जीएनके स्कूल सोसाइटी इंटर कालेज, विद्या मंदिर व शिशु मंदिर जू0हा0 स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में त्रि दिवसीय संयुक्त वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन मुख्य अतिथि जिला विधालय निरीक्षक सतीश तिवारी द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर किया गया। इस अवसर पर तीनों विधालयों द्वारा मार्च पास्ट कर मंच को सलामी दी गयी।
क्रीडा प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन वीरेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में दौड़ तथा गोला फेंक एवं लंबी कूद के अंतिम परिणाम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि ने आदर्श मिश्रा, प्रदीप कमार, चिमन कुमार, दीपक कुमार, रोहित सिंह आदि को सम्मानित किया तथा खेल की महत्वता बताते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल आवश्यक है। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रबन्धक वरूण मेहरोत्रा ने सम्मानित किया। अध्यक्षता मूल चन्द्र सेठ ने की तथा अाभार एम.डी दिवेदी ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कक्कड, सौम्या मेहरोत्रा, अवधेश कटियार, सुधा सिंह आदि उपस्थित रहीं।