Breaking News

जमीन के लिये रिश्तेदारों ने किया लहू-लुहान

कानपुर 23 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). अमन पांडे, रचित पांडे तथा उनका साला प्रदीप व उनके कुछ कर्मचारी शैलेंद्र, रोहित, सुधीर आदि लगभग 15 लोगों ने 4 हजार करोड रू0 की जमीन के लिए अपने ही रिश्तेदारों के साथ मारपीट कर एक महिला तथा दो पुरूषों को डंडे, लाठी, लोहे की राड से पीट पीटकर लहू-लुहान कर दिया।


पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग जबरन जमीन हडपते है लोगो को डरा-धमकाकर जमीनों पर कब्जा करते हैं। थाना नौबस्ता क्षेत्र में रहने वाले अम्‍बर त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी जिनकी बहन शालिनी कैंसर पीडित महिला है और उनका इलाज कानपुर में चल रहा है। बताया बहन के पति राजेश पांडे ने अपने 15 साथियों के साथ मिलकर मारपीट की तथा जबरन उनके घर मे घुस कर कुछ जरूरी कागजात, 5 हजार रू0 नगद और जरूरी सामान ले गये। बाताया शालिनी पांडे अपने मायके यशोदा नगर व्हाइट हाउस में रहती है और उनके पति बिल्हौर में रहते है और कानपुर आते है वहीं जमीन के विवाद में अमन पांडे, रचित पांडे व साला प्रदीप ने अमर त्रिपाठी के घर पर हमला बोल दिया। पीडितों ने बताया कि वह प्रार्थनापत्र लेकर थाना नौबस्ता पहुंचे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई, उल्टा पुलिस मामले को दबाने का काम कर रही है। पीड़ित ने एसएसपी कानपुर से न्याय की गुहार लगाई है।